
अमेरिका ने रूस पर लगाया प्रतिबंध, रूस ने कहा देगा जवाब
BBC
अमेरिका ने रूस पर साइबर हमले और दूसरी शत्रुतापूर्ण गतिविधियाँ करने की बात करते हुए उसके ख़िलाफ़ प्रतिबंधों की घोषणा की है.
अमेरिका ने रूस पर साइबर हमले और दूसरी शत्रुतापूर्ण गतिविधियाँ करने की बात करते हुए उसके ख़िलाफ़ प्रतिबंधों की घोषणा की है और 10 राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है. व्हाइट हाउस ने कहा है कि इन प्रतिबंधों का मक़सद रूस की 'हानिकारक विदेशी गतिविधियों' की रोकथाम करना है. उसने एक बयान में कहा है कि पिछले वर्ष 'सोलरविन्ड्स' की बड़ी हैकिंग के पीछे रूसी ख़ुफ़िया एजेंसियों का हाथ था. उसने साथ ही रूस पर 2020 के अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप करने का भी आरोप लगाया है. रूस ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि वो इसका जवाब देगा.More Related News