अमेरिका ने रूसी हथियारों को लेकर भारत को फिर किया आगाह
BBC
अमेरिका ने भारत को रूस से हथियार ख़रीदने के मामले में एक बार फिर आगाह किया है. रूस से भारत सबसे अधिक संख्या में हथियारों की ख़रीद करता है जिसे अमेरिका ने कभी भी पसंद नहीं किया है.
अमेरिका ने भारत को रूस से हथियार ख़रीदने के मामले में एक बार फिर आगाह किया है. रूस से भारत सबसे अधिक संख्या में हथियारों की ख़रीद करता है जिसे अमेरिका ने कभी भी पसंद नहीं किया है.
अब अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने आगाह किया है कि रूस के हथियारों में निवेश करना भारत के हित के लिए ठीक नहीं है.
अमेरिकी सांसदों के साथ एक बैठक में ऑस्टिन ने अमेरिका की इच्छा को फिर ज़ाहिर कर दिया है. वॉशिंगटन चाहता है कि नई दिल्ली की रूसी सैन्य सामानों पर निर्भरता कम होनी चाहिए.
दूसरी ओर यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद अमेरिका भारत पर रूस के ख़िलाफ़ अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए लगातार दबाव बनाए हुए है.
बीते महीने 'क्वाड' की बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ज़ोर देते हुए कहा था कि रूस के यूक्रेन पर हमले को लेकर 'कोई बहाना या टालमटोल नहीं चलेगा.'