
अमेरिका ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर लगाए प्रतिबंध, ट्रेजरी विभाग ने कई और नेताओं पर भी लिया एक्शन
ABP News
अमेरिकी ट्रेजरी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और विदेश मामलों के मंत्री सर्गेई लावरोव सहित कई नेताओं पर प्रतिबंध लगा दिए हैं.
अमेरिकी ट्रेजरी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और विदेश मामलों के मंत्री सर्गेई लावरोव सहित कई नेताओं पर प्रतिबंध लगा दिए हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु और चीफ ऑफ जनरल स्टाफ वालेरी गेरासिमोव पर शुक्रवार को प्रतिबंध लगाए.
ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन ने एक बयान में कहा, "हम अपने अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों और भागीदारों के साथ एकजुट हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि रूस, यूक्रेन पर आक्रमण के लिए एक गंभीर आर्थिक और कूटनीतिक कीमत चुकाए." उन्होंने कहा कि जरूरत होने पर रूस के भयावह व्यवहार के लिए और भी प्रतिबंध लगाएंगे.