![अमेरिका ने भारत यात्रा के लिए आसान किए कुछ नियम, लेवल 3 एडवाइजरी जारी की](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/10/26211601/aeroplane.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
अमेरिका ने भारत यात्रा के लिए आसान किए कुछ नियम, लेवल 3 एडवाइजरी जारी की
ABP News
अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत की यात्रा पर पुनर्विचार करने के लिए कहा है. इसके लिए अमेरिका ने ट्रैवल एडवाइजरी में सुधार करते हुए लेवल 4 को लेवल 3 पर ले आया है.
अप्रैल में भारत कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा था. इस समय कई देशों ने अपने नागरिकों को भारत की यात्रा पर न जाने की सलाह दी थी. इसी कड़ी में अमेरिका ने भी भारत की यात्रा के लिए अपने नागरिकों को लेवल 4 ट्रैवल एडवाइजरी को अपनाने की सलाह दी थी. लेवल 4 ट्रैवल एडवाइजरी के तहत किसी खास देश की यात्रा पर हर तरह से प्रतिबंध होता है. अब चूंकि भारत में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार थम चुकी है, इसलिए अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत की यात्रा पर पुनर्विचार करने के लिए कहा है. इसके लिए अमेरिका ने ट्रैवल एडवाइजरी में सुधार करते हुए लेवल 4 को लेवल 3 पर ले आया है. लेवल 3 के तहत कुछ खास नियमों का पालन करते हुए नागरिकों को खास देश की यात्रा पर पुनर्विचार करने के लिए कहा जाता है. सीडीसी के सुझाव पर ध्यान दें नागरिकसोमवार को यूएस स्टेट डिपार्टमेंट (विदेश मंत्रालय) ने ट्रैवल एडवाइजरी में सुधार करते हुए कहा, क्षेत्र में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के बाद अमेरिकी नागरिकों को भारत जाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. अमेरिका के Centers for Disease Control and Prevention (CDC) ने लेवल 3 एडवाइजरी जारी किया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि यदि आप एफडीए द्वारा अधिकृत वैक्सीन की डोज ले चुके हैं, तो COVID-19 के संक्रमण और गंभीर लक्षण विकसित होने का जोखिम आप में कम हो सकता है. अमेरिका ने अपने नागरिकों को कहा है कि किसी भी अन्य देश की यात्रा करने से पहले वैक्सीन लेने वाले और बिना वैक्सीन लेने वाले यात्री पहले सीडीसी के सुझावों पर ध्यान दें.More Related News