
अमेरिका ने भारत को वैक्सीन की सिर्फ 75 लाख डोज दी, जो पर्याप्त नहीं- अमेरिकी सांसद
ABP News
अमेरिकी सांसद कृष्णमूर्ति ने भारत और अन्य देशों में अमेरिकी वैश्विक टीका सहायता कार्यक्रमों का विस्तार करने के अपने प्रयासों पर कांग्रेस के 116 सदस्यों का समर्थन हासिल करने के बाद यह बात कही.
वॉशिंगटन: शीर्ष भारतवंशी अमेरिकी सांसद ने कहा है कि अमेरिका ने भारत को कोविड रोधी टीके की सिर्फ 75 लाख खुराकें दी हैं जो पर्याप्त नहीं है. उन्होंने जो बाइडन प्रशासन से इस संबंध में और किए जाने का अनुरोध किया. सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने भारत और अन्य देशों में अमेरिकी वैश्विक टीका सहायता कार्यक्रमों का विस्तार करने के अपने प्रयासों पर कांग्रेस के 116 सदस्यों का समर्थन हासिल करने के बाद यह बात कही. उनका यह बयान ऐसे वक्त आया है जब व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ साझेदारी जारी रखने को लेकर 'तत्पर' है और टीके समेत अन्य सहायता मुहैया कराना चाहता है. कृष्णमूर्ति ने एक बयान में कहा, "मैं एक बार फिर राष्ट्रपति बाइडन और कांग्रेस में अपने सहयोगियों से आग्रह कर रहा हूं कि मानवता की भलाई की खातिर इस महामारी को समाप्त करने के लिए एक साथ आएं और नोविड अधिनियम को कानून में बदलें क्योंकि जब तक किसी भी देश में इसका प्रकोप जारी रहेगा, पूरी दुनिया को नए खतरे का सामना करना पड़ेगा."More Related News