
अमेरिका ने भारत को दिया बड़ा झटका, क्या है वजह?
BBC
अमेरिका ने भारत को 'करेंसी मैनिपुलेटर्स' (मुद्रा से छेड़छाड़ करने वाले) की निगरानी सूची में डाल दिया है.
अमेरिका ने भारत को 'करेंसी मैनिपुलेटर्स' (मुद्रा से छेड़छाड़ करने वाले) की निगरानी सूची में डाल दिया है. इस पर भारत सरकार ने मंगलवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इसका कोई तर्क समझ में नहीं आता है. भारत के वाणिज्य सचिव अनूप वधावन ने संवाददाताओं से कहा, "मैं इसका कोई आर्थिक तर्क नहीं समझ पाया हूँ." उन्होंने कहा कि केंद्रीय रिज़र्व बैंक मार्केट फ़ोर्सेज़ के अनुरूप ही मुद्रा का संग्रह करता है. स्टोरी: टीम बीबीसी, आवाज़: मोहम्मद शाहिद, वीडियो एडिट: बुशरा शेख़ (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News