अमेरिका ने भारत के लिए कोविड-19 यात्रा नियमों में दी ढील, लेवल 3 से लेवल 1 तक घटाया
ABP News
सीडीसी ने अपनी सलाह में कहा कि उसने भारत के लिए अपनी COVID-19 यात्रा सिफारिश को 'स्तर 3 (उच्च)' से 'स्तर 1 (निम्न)' में बदल दिया है.
यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने सोमवार (स्थानीय समय) को भारत के लिए अपनी COVID-19 यात्रा एडवाइजरी को स्तर 3 (उच्च जोखिम) से स्तर 1 (कम जोखिम) तक ले जाते हुए आसान कर दिया है. सीडीसी ने अपनी सलाह में कहा कि उसने भारत के लिए अपनी COVID-19 यात्रा सिफारिश को "स्तर 3 (उच्च)" से "स्तर 1 (निम्न)" में बदल दिया है.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा, "सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने COVID-19 के कारण स्तर 1 का यात्रा स्वास्थ्य नोटिस जारी किया है, जो देश में COVID-19 के निम्न स्तर का संकेत देता है. यदि आप एफडीए द्वारा अधिकृत टीके से पूरी तरह से टीकाकरण करा चुके हैं तो आपके COVID-19 से ग्रस्त होने और गंभीर लक्षण विकसित होने का जोखिम कम हो सकता है."