अमेरिका ने चीन पर परमाणु हमले का किया था विचार: रिपोर्ट
BBC
अमेरिका के एक पूर्व सैन्य एनालिस्ट ने कथित गोपनीय दस्तावेज़ के हवाले से दावा किया है कि 1958 में ताइवान को लेकर चीन और अमेरिका में ज़बरदस्त तनाव पैदा हो गया था.
अमेरिकी सैन्य रणनीतिकारों ने वर्ष 1958 में ताइवान की सुरक्षा के लिए चीन पर परमाणु हमले के लिए ज़ोर दिया था. 'पेंटागन पेपर्स' से चर्चित हुए अमेरिका के पूर्व सैन्य एनालिस्ट डेनियल एल्सबर्ग ने कथित गोपनीय दस्तावेज़ों के कुछ हिस्सों को ऑनलाइन पोस्ट करते हुए ये दावा किया है. ये भी दावा किया गया है कि उस समय अमेरिकी सैन्य रणनीतिकारों ने ये भी माना था कि तत्कालीन सोवियत संघ परमाणु हथियारों से अपने सहयोगी चीन की सहायता करेगा, जिससे बड़ी संख्या में लोगों की जान जा सकती है. अमेरिकी अख़बार द न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी इस रिपोर्ट के मुताबिक़, अमेरिकी रणनीतिकार ताइवान की रक्षा के लिए इस क़ीमत को चुकाने के लिए भी तैयार थे.More Related News