
अमेरिका ने कहा- जयशंकर से भारत-चीन सीमा को लेकर बात हुई
BBC
अमेरिका में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री ऑस्टिन लॉयड से मुलाक़ात हुई है.
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की बीच शुक्रवार को मुलाक़ात हुई है. दोनों विदेश मंत्रियों की मुलाक़ात में कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई है. इस मुलाक़ात को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज़ जारी की है. अमेरिका ने कहा है कि भारतीय विदेश मंत्री के साथ क्षेत्रीय शांति के लिए हिन्द-प्रशांत में भारत-अमेरिका सहयोग बढ़ाने और आर्थिक प्राथमिकताओं पर बात हुई है. इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सहयोग बढ़ाने और कोविड-19 महामारी पर भी बातचीत हुई है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अनुसार ब्लिंकन और जयशंकर के बीच म्यांमार में तख़्तापलट और अफ़ग़ानिस्तान को लेकर भी बात हुई. दोनों विदेश मंत्रियों ने पारस्परिक आर्थिक हितों और क्षेत्रीय शांति, स्थिरता को सुनिश्चित करने के लिए सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया है.More Related News