अमेरिका ने इराक़ी पीएम आवास पर हमले को बताया आतंकी घटना
BBC
इराक़ी प्रधानमंत्री मुस्तफ़ा अल-कदीमी ने टीवी पर एक बयान जारी करके खुद को सुरक्षित बताया है और शांति बनाए रखने की अपील की है.
अमेरिका ने रविवार सुबह इराक़ी प्रधानमंत्री मुस्तफ़ा अल-कदीमी के आधिकारिक आवास पर हुए ड्रोन हमले को एक आतंकी हमला बताया है.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने रविवार सुबह एक बयान जारी करते हुए बताया है कि "हम इस ड्रोन हमले और उसके बाद के हालातों पर नज़र बनाए हुए हैं."
नेड प्राइस ने इस बयान को ट्वीट करते हुए लिखा है, "हम इराक़ी प्रधानमंत्री कदीमी के आवास पर हुए ड्रोन हमले पर नज़र बनाए हुए हैं. हम इस आतंकी गतिविधि की कड़ी निंदा करते हैं और इराक़ी सुरक्षाबलों के साथ संपर्क बनाए हुए हैं. इराक़ी साझेदारों के साथ हमारा समर्पण अटूट है."
इस बयान में प्राइस की ओर से ये भी बताया गया है कि अमेरिका ने इस हमले की जांच में इराक़ी सेना का सहयोग करने का प्रस्ताव भी दिया है और अमेरिका इस मौके पर इराक़ी सरकार एवं इराक़ी आवाम के साथ खड़ा है.