अमेरिका दौरे पर आज रवाना होंगे पीएम मोदी, जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बातचीत में उठ सकता है अफगानिस्तान का मुद्दा
ABP News
पीएम मोदी आज अमेरिका के दौरे पर जाएंगे. यहां पहुंचकर पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ कई मुद्दों पर वार्ता करेंगे. इस दौरन उनके साथ विदेश मंत्री, एनएसए और विदेश सचिव भी साथ रहेंगे.
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी ही देर में अमेरिका के लिए रवाना होंगे. इस दौरे में उनके साथ विदेश मंत्री, एनएसए समेत एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी जा रहा है. कार्यक्रम के तहत अमेरिकी राष्ट्रपति, क्वाड लीडर्स मीट और यूएनजीए के साथ पहली व्यक्तिगत बैठक होगी. विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने अमेरिका में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी थी. विदेश सचिव ने बताया कि पीएम मोदी बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की ओर से आयोजित कोरोना वैश्विक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.
विदेश सचिव के मुताबिक दोनों के बीच 24 सितंबर को द्विपक्षीय बैठक होगा. इस बैठक में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन भारत-अमेरिका संबंधों की समीक्षा करेंगे. उम्मीद है कि इस बैठक में व्यापार और निवेश संबंधों को मजबूत करने, रक्षा और सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने, स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी को बढ़ावा देने के बारे में चर्चा हो सकती है.