
अमेरिका, तालिबान, चीन, इसराइल, भारत और कश्मीर पर क्या बोले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान
BBC
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने सोमवार को लंदन के ऑनलाइन न्यूज पोर्टल 'मिडिलईस्ट आई' को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कई मसलों पर अपनी बात रखी है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि अमेरिका 'ख़ुद पर क़ाबू करे', नहीं तो अफ़ग़ानिस्तान का पतन हो जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि ऐसा हुआ तो अफ़ग़ानिस्तान चरमपंथियों का गढ़ बन जाएगा.
उन्होंने कहा कि अमेरिका को अफ़ग़ानिस्तान की हार से उबरते हुए वहां तत्काल मदद भेजनी चाहिए, ताकि पास मंडरा रही एक मानवीय आपदा को टाला जा सके. सोमवार को लंदन के ऑनलाइन न्यूज पोर्टल 'मिडिलईस्ट आई' को इस्लामाबाद में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने ये बातें कही हैं.
इमरान ख़ान ने कहा, "पाकिस्तान के लिए यह अहम है कि अमेरिका इस चुनौती से निपटने के लिए क़दम उठाए. नहीं तो अमेरिकी नेतृत्व में आतंक के ख़िलाफ़ लड़ाई में पाकिस्तान के हज़ारों लोगों के मारे जाने के बाद फिर से पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी होगी."
इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "यह वाक़ई बेहद अहम समय है. अमेरिका को अपनी भावनाओं पर संयम रखना होगा, क्योंकि अमेरिकी अभी सदमे में हैं."
अमेरिका के लोगों के बारे में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा, "वो ख़ास तरह के लोकतंत्र, देश-निर्माण या महिलाओं की आज़ादी के बारे में सोच रहे थे कि अचानक से तालिबान आ गए. लोग गुस्से, सदमे और अचरज से भरे हुए हैं.''