अमेरिका: जॉर्ज फ्लॉयड हत्या मामले में पुलिसकर्मी डेरेक चॉविन को 22 साल से अधिक की जेल की सज़ा
The Wire
पिछले साल 25 मई को अमेरिका के मिनियापोलिस में अश्वेत अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत उनके गले को श्वेत पुलिस अधिकारी डेरेक चॉविन द्वारा तक़रीबन नौ मिनट तक घुटने से दबाने के कारण मौत हो गई थी. यह फैसला ऐसे वक़्त में आया है, जब करीब एक साल की चुप्पी के बाद चॉविन ने फ्लॉयड के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और उम्मीद जताई कि आख़िरकार अब उनके मन को कुछ शांति मिलेगी.
मिनियापोलिस: अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के मामले में मिनियापोलिस के पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चॉविन को 22 साल छह महीने जेल की सजा सुनाई गई है. चॉविन ने फ्लॉयड की गर्दन को अपने घुटने से दबाया था, जिसके कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गई थी. इस घटना के बाद अमेरिका में नस्ली भेदभाव के खिलाफ सबसे बड़ा आंदोलन हुआ था. यह फैसला ऐसे वक्त में आया है, जब करीब एक साल की चुप्पी के बाद चॉविन ने फ्लॉयड के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और उम्मीद जताई कि आखिरकार अब ‘उनके मन को कुछ शांति मिलेगी.’ अश्वेत व्यक्ति की हत्या के मामले में किसी पुलिस अधिकारी को दी गई, अब तक कि यह सबसे लंबी अवधि वाली जेल की सजा है.More Related News