![अमेरिका जाने वाली फ्लाइट की संख्या दोगुनी करेगा एयर इंडिया,छात्रों को राहत](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2019-07%2Fdb93c7fe-6e3c-468c-9023-fc0a47b5386c%2Fthequint_2019_05_85977120_1f63_4dc5_936f_e086258d7231_air_india.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
अमेरिका जाने वाली फ्लाइट की संख्या दोगुनी करेगा एयर इंडिया,छात्रों को राहत
The Quint
Air India Flight to US | एयर इंडिया वंदेभारत मिशन (Vande Bharat Mission) के तहत भारत से अमेरिका के बीच करीब 180 फ्लाइट चलाने जा रहा है. एयर इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर पैसेंजर्स के लिए बुकिंग की जानकारी भी दी है.
अमेरिका जाने की इंतजार में बैठे लोगों के लिए राहत की खबर है. 22 जुलाई से एयर इंडिया (Air India) अमेरिका जाने के लिए अपनी फ्लाइट्स की संख्या बढ़ा रहा है. एयर इंडिया वंदेभारत मिशन (Vande Bharat Mission) के तहत भारत से अमेरिका के बीच करीब 180 फ्लाइट चलाने जा रहा है. एयर इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर पैसेंजर्स के लिए बुकिंग की जानकारी भी दी है. एनडीटीवी से एयर इंडिया ने कहा, 'कोरोना के केसों में आए हाल के उछाल और अमेरिकी राष्ट्रपति की भारत से आने वाली फ्लाइट्स की संख्या को सीमित करने के ऐलान के देखते हुए हमें अपनी अमेरिका की कुछ फ्लाइट, जिसमें मुंबई और नेवार्क के बीच की फ्लाइट शामिल हैं, को कैंसल करना पड़ा था. यात्रियों को इस कैंसलेशन के बारे में पहले ही बता दिया गया था और यह स्थितियां हमारे नियंत्रण के बाहर थीं.' एयर इंडिया ने बताया है कि भारत से अमेरिका आने जाने के लिए 22 जुलाई से लेकर 31 अगस्त तक 180 फ्लाइट चलाई जाएंगी. एयर इंडिया ने कहा,'राष्ट्रपति की घोषणा से पहले हम अमेरिका के लिए लगभग 40 उड़ानें चला करते थे. हम जुलाई 2021 से अमेरिका के लिए 11 फ्लाइट्स हर हफ्ते ऑपरेट कर पाए थे. जिसकी संख्या 7 अगस्त 2021 से बढ़ाकर 22 की जा रही है.एयर इंडिया के मुताबिक एयर इंडिया 6,13, 20 और 27 अगस्त 2021 को नई दिल्ली और नेवार्क के बीच अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेगी. कई छात्रों ने सोशल मीडिया पर अमेरिका जाने वाली फ्लाइट के रीशेड्यूल हो जाने को लेकर आवाज उठाई थी. साथ ही अमेरिका जाने वाले विमानों की संख्या कम होने से छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.31 अगस्त तक आम अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें रहेंगी बंदवहीं दूसरी ओर कोरोना की वजह से अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के परिचालन पर लगे प्रतिबंध को 31 अगस्त 2021 तक बढ़ा दिया गया है. विमानन नियामक डीजीसीए ने कहा, 'मामला दर मामला के आधार पर चुनिंदा रूट पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अनुमति दी जाएंगी.'बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से भारत में 23 मार्च 2020 से अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवाएं निलंबित हैं, लेकिन मई 2020 से वंदे भारत मिशन के तहत स्पेशल इंटरनेशन फ्लाइट्स चलाई जा रही हैं. इसके अलावा कुछ देशों के साथ ‘एयर बबल' समझौता के तहत भी फ्लाइट चलाई जा रही हैं. भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई, केन्या, भूटान और फ्रा...More Related News