अमेरिका को जयशंकर की दो टूक, क्या बदल गई है मोदी सरकार की विदेश नीति?
BBC
एक तरफ़ भारत बूचा में हुई मौतों का मुद्दा बाइडन के साथ मुलाक़ात में उठाता है, दूसरी तरफ़ रूस से तेल ख़रीदने को सही ठहरता है. क्या भारत की विदेश नीति बदल रही है?
रूस और यूक्रेन के बीच 50 दिन से युद्ध चल रहा है.
दुनिया साफ़-साफ़ खेमों में बंटी हुई नज़र आ रही है.
दुनिया के देश या तो अमेरिका (यूक्रेन) के साथ हैं या तो रूस के साथ हैं.
लेकिन भारत का रुख़ अब भी तटस्थ है.
और तटस्थ ऐसा कि ना तो रूस की सुनने को तैयार है और ना ही अमेरिका की.
More Related News