
अमेरिका को अफ़ग़ानिस्तान में 20 सालों में क्या हासिल हुआ?- प्रेस रिव्यू
BBC
''अमेरिका को अब भी इस सवाल का जबाव देना है कि क्या ओसामा बिन-लादेन को मारने के लिए अफ़ग़ानिस्तान में 20 साल रहने, दो ट्रिलियन डॉलर खर्च करने और 2,300 सैनिकों की जान गँवाने की ज़रूरत थी?''
अक्टूबर 2001 के बाद अफ़ग़ानिस्तान में अब कोई अमेरिकी सैनिक नहीं है. अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी का बचाव करते हुए राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को कहा था कि फ़रवरी 2020 में ट्रंप प्रशासन ने तालिबान के साथ सैनिकों की वापसी को लेकर समझौता किया था. इस समझौते के बाद उनके पास दो विकल्प थे- या तो इस समझौते को माना जाए या युद्ध जारी रखने के लिए और सैनिक भेजे जाएं. बाइडन ने कहा था कि वो एक अंतहीन लड़ाई को जारी नहीं रखना चाहते थे और न ही वहाँ से निकलने की योजना को हमेशा आगे बढ़ाते रह सकते थे. अमेरिका ने अफ़ग़ानिस्तान में अपना अभियान ख़त्म कर दिया लेकिन उससे हासिल क्या हुआ? अंग्रेज़ी अख़बार द हिन्दू ने इसी पर एक न्यूज़ विश्लेषण छापा है कि अमेरिका ने अफ़ग़ानिस्तान में पिछले 20 सालों में क्या हासिल किया?More Related News