
अमेरिका कोविड-19 एंटीवायरल पिल में 3 अरब डॉलर से ज्यादा का करेगा निवेश, साल के आखिर तक आएगी गोली
ABP News
कोविड-19 के लिए गोलियां, जिनका उपयोग संक्रमण के बाद लक्षणों को कम करने के लिए किया जाएगा, उसे तैयार की जा रही हैं और नैदानिक परीक्षणों के पूरा के बाद साल के अंत तक आनी शुरू हो सकती हैं.
अमेरिका कोविड-19 और अन्य ऐसे जैसे खतरनाक वायरस को लेकर एंटीवायरल पिल (गोली) में 3.2 अरब डॉलर का निवेश करने जा रहा है. यह गोली इस साल के अंत तक आ सकती है. अमेरिकी के शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञ एंथनी फाउजी ने व्हाइट हाउस ब्रीफिंग के दौरान महामारी के लिए एक नए एंटीवायरल कार्यक्रम के हिस्से के रूप में निवेश की घोषणा की. ताकि कोरोनवायरस जैसे संभावित खतरनाक वायरस के कारण होने वाले लक्षणों को दूर करने के लिए दवाएं विकसित की जा सकें. कोविड-19 के लिए गोलियां, जिनका उपयोग संक्रमण के बाद लक्षणों को कम करने के लिए किया जाएगा, उसे तैयार की जा रही हैं और नैदानिक परीक्षणों के पूरा के बाद साल के अंत तक आनी शुरू हो सकती हैं. इस फंड से क्लिनिकल ट्रायल और प्राइवेट सेक्टर में शोध, विकास और उत्पादन को अतिरिक्त मदद मिलेगी.More Related News