![अमेरिका: कैलिफ़ोर्निया के रेल यार्ड में कर्मचारी ने चलाई गोलियां, आठ की मौत](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/16FEC/production/_118688149_ced8a5f6-b7b2-4d44-8f76-f1b15aa7b8c0.jpg)
अमेरिका: कैलिफ़ोर्निया के रेल यार्ड में कर्मचारी ने चलाई गोलियां, आठ की मौत
BBC
अधिकारियों का कहना है कि संदिग्ध ने इस हमले को अंजाम देने से पहले अपने घर को आग लगा दी थी.
अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में एक बंदूकधारी ने एक रेल यार्ड में गोलियां बरसाकर आठ लोगों की जान ले ली है. गोलीबारी की यह घटना सैन होज़े में सैंटा क्लारा वैली ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी के रेल यार्ड में हुई है. अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों में यहां के कर्मचारी भी शामिल हैं. इस हमले को अंजाम देने वाला संदिग्ध भी यहीं का कर्मचारी है और उसकी भी मौत हो गई है. यह घटना स्थानीय समय के अनुसार सुबह पौने सात बजे हुई. अधिकारियों का कहना है कि संदिग्ध ने इस हमले को अंजाम देने से पहले अपने घर को आग लगा दी थी. गन वायलेंस आर्काइव के अनुसार, इस साल पूरे अमेरिका में मास शूटिंग की 230 घटनाएं हो चुकी हैं. इस संगठन के मुताबिक़, मास शूटिंग उस वारदात को कहा जाता है जिसमें चार या इससे ज़्यादा लोगों को गोली मारी जाती है.More Related News