
अमेरिका के सांसद का दावा, 'पाकिस्तान में हिंदुओं और ईसाइयों का कराया जा रहा जबरन धर्म परिवर्तन'
NDTV India
अमेरिका के एक सांसद ने दावा किया है कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदुओं और ईसाइयों का जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन से क्षेत्र में अमेरिकी मदद सुनिश्चित करने को कहा है.
अमेरिका (US) के एक प्रभावशाली सांसद ने दावा किया है कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदुओं और ईसाइयों का जबरन धर्म परिवर्तन (Conversion In Pakistan) कराया जा रहा है. उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन से क्षेत्र में अमेरिकी मदद सुनिश्चित करने को कहा है. सांसद ब्रैड शरमन (Brad Sherman) ने यूएसएड प्रशासक सामंथा पावर के साथ कांग्रेस की सुनवाई के दौरान श्रीलंका में कथित मानवाधिकार उल्लंघनों का मुद्दा भी उठाया. सुनवाई के दौरान शरमन ने कहा, 'श्रीलंका के गृह युद्ध ने देश के उत्तरी और पूर्वी हिस्से को तबाह कर दिया है... मुझे आशा है कि पाकिस्तान के दक्षिण में स्थित सिंध में उन इलाकों तक हमलोग सहायता पहुंचाएंगे.'More Related News