
अमेरिका के सबसे लंबे सैन्य अभियान का अंत, अफ़ग़ानिस्तान में अब आगे क्या?
BBC
अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद तालिबान ने जश्न मनाया है. अफ़ग़ान लोगों के मन में उठ रहे कई सवाल उन्हें भयभीत कर रहे हैं.
अमेरिका का आख़िरी सैन्य विमान अफ़ग़ानिस्तान से उड़ान भर चुका है और इसी के साथ अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिका की पूर्ण वापसी का काम पूरा हो गया है. अफ़ग़ानिस्तान में 20 साल तक चले सैन्य मिशन का इसी के साथ अंत भी हो गया है. अमेरिका के इस सैन्य विमान ने काबुल एयरपोर्ट से उड़ान भरी. अमेरिकी रक्षा विभाग ने एक तस्वीर जारी की है जिसमें कहा गया है कि अफ़ग़ानिस्तान छोड़ने वाले ये आख़िरी अमेरिकी सैनिक हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया है कि ये मेजर जनरल क्रिस डोनाहू हैं जो अमेरिका के लिए काबुल से निकल रहे आख़िरी सी-17 विमान में सवार हो रहे हैं.More Related News