अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन ने कहा- यूक्रेन को सहायता जारी रखेंगे, रूस और चीन को दी ये धमकी
ABP News
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ( Antony Blinken) ने कहा कि चीन जंग में सैन्य उपकरणों के जरिए अगर रूस को मदद पहुंचाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
रूस और यूक्रेन के बीच आज 23वें दिन भी जंग जारी है. रूसी हमले से यूक्रेन में तबाही का आलम है. इस बीच अमेरिका ने एक बार फिर साफ किया है कि वो यूक्रेन की मदद करते रहेंगे और रूस के खिलाफ प्रतिबंधों का जारी रखेंगे. अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि जब तक ये युद्ध समाप्त नहीं हो जाता है तब तक हम रूस पर दबाव बढ़ाना जारी रखेंगे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यूक्रेन में हालात खराब होते जा रहे हैं और हम यूक्रेन के लोगों को जीवन रक्षक सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे. इसके अलावा अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन ने चीन को भी धमकी दी है. उन्होंने कहा कि चीन रूस को सैन्य उपकरणों के जरिए मदद करना चाह रहा है अगर ऐसा किया गया तो हम कार्रवाई में पीछे नहीं हटेंगे.
रूस और चीन को अमेरिका ने दी धमकी