अमेरिका के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, 24 सितंबर को राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकात पर खास नजर
ABP News
PM Modi US Visit: जनवरी में राष्ट्रपति बनने के बाद से जो बाइडेन ने पीएम मोदी से कई मौकों पर डिजिटल माध्यम से बात की है. आखिरी बार पीएम और राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच 26 अप्रैल को फोन पर बातचीत हुई थी.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच दिवसीय अमेरिका दौरे के लिए आज नई दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना हो गए हैं. वे वहां पहले व्यक्तिगत रूप से क्वाड नेताओं की समिट में भाग लेंगे, द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे. 23 सितंबर को पीएम मोदी अमेरिका पहुंचेंगे.
24 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से वॉशिंगटन में मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं के बीच होने वाली द्विपक्षीय वार्ता में कट्टरपंथ और आतंकवाद के अलावा अन्य बड़े क्षेत्रीय मुद्दों से निपटने के तरीकों पर चर्चा होने की उम्मीद है. अफगानिस्तान के घटनाक्रम पर भी चर्चा होने की संभावना है.