
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन अस्पताल में भर्ती, स्वास्थ्य में हो रहा है सुधार
ABP News
Bill Clinton News: डॉक्टरों ने बताया है कि दो दिन के उपचार के बाद बिल क्लिंटन की श्वेत रक्त कणिकाओं की संख्या कम हो रही है और एंटीबायोटिक दवाओं का उन पर असर हो रहा है.
Bill Clinton News: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन (Bill Clinton) को संक्रमण के कारण तबियत खराब होने के बाद दक्षिणी कैलिफोर्निया के एक अस्पताल में मंगलवार को भर्ती कराया गया, लेकिन अब उनके ‘‘स्वास्थ्य में सुधार’’ हो रहा है. क्लिंटन के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. 75 साल के क्लिंटन के प्रवक्ता एंजेल यूरेना ने एक बयान में बताया कि पूर्व राष्ट्रपति को संक्रमण के कारण मंगलवार शाम को ‘यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया इरविन मेडिकल सेंटर’ में भर्ती कराया गया था. वह कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं.
एंटीबायोटिक दवाएं और तरल पदार्थ दिया गया
More Related News