
अमेरिका के इलिनॉयस के कैमिकल प्लांट में बड़ा धमाका, दूर तक आग की लपटें, इलाके को खाली कराया गया
ABP News
हवा में धुएं का गुब्बार और आग के गोले उठते हुए देखे गए. इसकी वजह से फौरन उस इलाके को खाली कराया गया.
अमेरिका के नॉर्दर्न इलोनॉयस के रॉकटाउन में एक कैमिकल फैक्ट्री में सोमवार की सुबह बड़ा धमाका हो गया. इसके बाद हवा में धुएं का गुब्बार और आग के गोले उठते हुए देखे गए. इसकी वजह से फौरन उस इलाके को सुरक्षा के लिहाज से खाली कराया गया. In US town of Rockton, chemical plant explodes, residents evacuated within a one mile radius of Chemtool, 1165 Prairie Hill Road, due to possible dangerous chemicals being released in a large fire at the facility Monday. pic.twitter.com/7kgc7irwJvMore Related News