
अमेरिका की रूस को धमकी, नवेलनी मरे तो भुगतना होगा 'परिणाम'
BBC
व्लादिमीर पुतिन के विरोधी एलेक्सी नवेलनी की गिरती सेहत को लेकर अमेरिका समेत कई यूरोपीय देशों ने चिंता जताई है. अमेरिका ने अब रूस को सख़्त चेतावनी दी है.
अमेरिका ने रूस को चेतावनी दी है कि विपक्ष के नेता एलेक्सी नवेलनी की यदि जेल में मौत हो जाती है तो उसे इसके 'परिणाम' झेलने होंगे. ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और यूरोपीय संघ ने भी उनके इलाज को लेकर चिंता ज़ाहिर की है. नवेलनी के डॉक्टरों ने कहा है कि यदि उन्हें तेज पीठ दर्द और सुन्न हुए पैर के लिए ज़रूरी मेडिकल सुविधा न दी गई तो अगले कुछ दिनों में उनकी मौत हो सकती है. वहीं ब्रिटेन में रूस के राजदूत ने कहा है कि नवेलनी 'अटेंशन' चाहते हैं, उन्हें जेल में मरने नहीं दिया जाएगा. 44 साल के एलेक्सी नवेलनी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बड़े आलोचक हैं. फरवरी में गबन के एक पुराने मामले में उन्हें जेल में डाला गया था. उन्हें मॉस्को से लगभग 100 किलोमीटर पूर्व में स्थित पोक्रोव शहर के एक जेल में रखा गया है.More Related News