अमेरिका की रिकवरी और भारत की परेशानी का ऐसे फ़ायदा उठा रहा है चीन
BBC
कोरोना महामारी के दौर में भारत काफ़ी परेशानी झेल रहा है, जबकि अमेरिका अब उबरने लगा है, लेकिन चीने कैसे मार रहा है बाज़ी.
चीन के निर्यात में पिछले महीने उम्मीद से ज़्यादा बढ़ोतरी हुई क्योंकि महामारी से तेज़ी से उबरने के कारण अमेरिका में माँग में इज़ाफ़ा हुआ. भारत में कोरोना महामारी के कारण फ़ैक्टरियाँ बंद हैं और इस वजह से भी दुनिया भर में चीनी वस्तुओं के बाज़ार में इज़ाफ़ा हुआ है. कोरोना पर चीन की मदद क्या भारत के साथ बिगड़े रिश्ते सुधार देगी? भारत ने कोरोना महामारी के बीच चीन को दिया यह झटका चीन ने इस साल क़रीब 264 अरब डॉलर का निर्यात किया है, जो पिछले साल की तुलना में चीन के निर्यात में क़रीब 32 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा है.More Related News