अमेरिका की डेडलाइन में सिर्फ दो दिन बचे, 45 हजार से ज्यादा लोग अफगानिस्तान छोड़ने के इंतजार में
ABP News
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने काबुल हवाई अड्डे के पास घातक आत्मघाती हमले के बावजूद अफगानिस्तान से अमेरिकी नागरिकों और अन्य लोगों को निकालने का काम पूरा करने की प्रतिबद्धता जतायी है.
काबुल: अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे के बाद अमेरिकी फौजों के देश छोड़ने की तय समय सीमा में सिर्फ आज और कल का वक्त बचा है. इस बीच अभी करीब 300 अमेरिकी समेत 45000 लोग ऐसे हैं जो अफगानिस्तान छोड़ना चाहते हैं. 31 अगस्त की तय सीमा से पहले ही कुछ देश अपना रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म वतन वापसी कर चुके है. फ्रांस के बाद अब ब्रिटेन भी अपना अफगान मिशन खत्म कर वतन वापसी कर चुका है. अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने रविवार को कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा तय की गई मंगलवार की समयसीमा से पहले जिन लगभग 300 अमेरिकी नागरिकों की, अफगानिस्तान छोड़ने की इच्छा है, अमेरिका उन्हें निकालने में सक्षम है.More Related News