अमेरिका की चेतावनी, यूक्रेन पर हमले की योजना बना रहा है रूस
BBC
अमेरिका में पेंटागन के प्रवक्ता का कहना है कि रूस के ऑपरेटिव्स 'फर्ज़ी फ्लैग' ऑपरेशन तैयार कर रहे थे जिससे यूक्रेन पर हमला करने के लिए बहाना मिल सके. रूस ने इन दावों को ख़ारिज किया है.
एक अमेरिकी अधिकारी ने शुक्रवार को कहा है कि रूस यूक्रेन पर हमला करने की योजना बना रहा है.
पेंटागन के प्रवक्ता का कहना है कि रूस के ऑपरेटिव्स 'फर्ज़ी फ्लैग' ऑपरेशन तैयार कर रहे थे जिससे यूक्रेन पर हमला करने के लिए बहाना मिल सके. प्रवक्ता ने कहा कि योजना ऐसी थी कि जिससे लगे कि यूक्रेन हमले की तैयारी कर रहा है. हालांकि, रूस ने इन दावों को ख़ारिज किया है.
अमेरिका और रूस के बीच तनाव ख़त्म करने को लेकर एक हफ़्ते की बातचीत के बाद ये ख़बर सामने आई है.
इस बीच, शुक्रवार को यूक्रेन ने दर्जनों ऑफिशियल वेबसाइटों पर साइबर हमले के पीछे रूस का हाथ होने का आरोप लगाया है.
इन वेबसाइटों के ऑफलाइन होने से पहले यूक्रेन के लोगों को चेतावनी देता हुआ एक मैसेज दिखा था कि 'बुरे हालातों के लिए तैयारी रहें'. हालांकि, कुछ ही घंटों में सभी वेबसाइट्स को फिर से री-स्टोर कर लिया गया.