अमेरिका की खुफिया एजेंसी अफगानिस्तान को नहीं बल्कि इन देशों को मानती है अपने लिए बड़ा खतरा
ABP News
हैन्स ने स्वीकार किया कि अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों के बिना और काबुल में सत्ता में अमेरिका समर्थित सरकार के बिना अफगानिस्तान में खुफिया जानकारी 'कम' हो गई है.
अंतरराष्ट्रीय आतंकी खतरे को लेकर अमेरिका अपनी धरती के लिए अब अफगानिस्तान को अपने बड़ा खतरा नहीं मानता है. वहां की शीर्ष खुफिया एजेंसी ने सोमवार को इंटेलिजेंस एंड नेशनल सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम के दौरान ये बात कही. खुफिया एजेंसी की तरफ से यह बयान ऐसे वक्त पर दिया गया है जब अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद वहां पर आईएसआईएस और अलकायदा के फिर से एकजुट होने और आतंकियों का अड्डा बनने का खतरा बना हुआ है. सीएनएन के मुताबिक, एनुअल इंटेलिजेंस एंड नेशनल सिक्योरिटी समिट (annual Intelligence and National Security Summit) के दौरान नेशनल इंटेलिजेंस के डायरेक्टर एविरल हैन्स ने कहा कि सोमालिया, यमन, सीरिया और इराक से खासकर आईएसआईएस अफगानिस्तान की तुलना में कही बड़ा खतरा है.More Related News