अमेरिका की किस बात को लेकर पाकिस्तान में है नाराज़गी
BBC
अमेरिका और पाकिस्तान के संबंधों में लंबे समय से तल्ख़ी बनी हुई है. अमेरिका की बेरुखी कई बार साफतौर पर सामने आती रही है.
अमेरिकी उप विदेश मंत्री वेंडी शरमन ने पाकिस्तान का दिवसीय दौरा पूरा कर लिया है.
पाकिस्तान में एक तरफ जहां वेंडी शरमन के दौरे की चर्चा है, वहीं दौरे से ठीक पहले दिए उनके एक बयान को लेकर नाराज़गी भी जताई जा रही है. पाकिस्तान दौरे से पहले वेंडी शरमन पांच और छह अक्टूबर को भारत के दौरे पर थीं.
इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को लेकर एक बयान दिया था. वेंडी शरमन ने अपने दौरे के दूसरे दिन मुंबई में कहा, "हम अमेरिका और पाकिस्तान के बीच व्यापक संबंध नहीं देखते हैं और भारत और पाकिस्तान को जोड़कर देखने के पुराने दिनों में लौटने का हमारा कोई इरादा नहीं है. हम उस तरफ़ नहीं जा रहे हैं."
जबकि इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि पाकिस्तान अमेरिका के साथ व्यापक और दूरदर्शी संबंध चाहता है जो केवल अफ़ग़ानिस्तान के मसले तक ही सीमित ना हों.
जबकि वेंडी शरमन ने ज़ोर दिया था कि अफ़ग़ानिस्तान उनकी मुख्य चिंता है. उन्होंने कहा, "अफ़ग़ानिस्तान में क्या चल रहा है ये हमें जानने की ज़रूरत है. तालिबान को लेकर हमारी सोच एक होनी चाहिए. हमें सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने की ज़रूरत है जिसमें भारत भी शामिल है. इसलिए मैं विदेश मंत्री एंटी ब्लिंकन की बातचीत को जारी रखते हुए कुछ बहुत विशिष्ट बातचीत करने जा रही हूं."