
अमेरिका की एक मीडिया समिति ने दैनिक भास्कर और भारत समाचार पर आईटी के छापों की निंदा की
NDTV India
‘दैनिक भास्कर’ और ‘भारत समाचार’ देश में कोविड-19 के प्रबंधन को लेकर सरकार की काफी आलोचना करते रहे हैं और वैश्विक महामारी के दौरान लोगों की परेशानियों तथा अधिकारियों की विफलता को लेकर कई खबरें की हैं. देशभर में इन छापेमारी की आलोचना की जा रही है.
अमेरिका स्थित एक मीडिया समिति ने भारत के मशहूर मीडिया समूह ‘दैनिक भास्कर' और टीवी चैनल ‘भारत समाचार' के परिसरों पर आयकर के छापे की निंदा की और कहा कि भारत को सरकार की आलोचना करने वाले मीडिया घरानों को ‘‘डराने'' के लिए ऐसी कार्रवाई नहीं करनी चाहिए. ‘कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स' (सीपीजे) ने कहा कि भारत को प्रेस की स्वतंत्रता की अपनी लंबी परंपरा को पुनर्जीवित करना चाहिए और ‘‘पत्रकारों को सार्वजनिक हित के मामलों पर स्वतंत्र रूप से खबरें देने की अनुमति देनी चाहिए.'' गौरतलब है कि आयकर विभाग ने कथित कर चोरी के मामले कई राज्यों में ‘दैनिक भास्कर' और ‘भारत समाचार' के परिसरों पर छापेमारी की है.More Related News