अमेरिका का सुप्रीम कोर्ट किन पांच फ़ैसलों से देश की सूरत बदल सकता है?
BBC
जानकारों का मानना है कि गर्भपात और बंदूक़ रखने के अधिकार जैसे मसलों पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले अमेरिकी समाज को बदल सकते हैं. और कौन-कौन से मुद्दे हैं जिन पर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट को सुनाना है फ़ैसला.
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चार साल के कार्यकाल के दौरान सुप्रीम कोर्ट में तीन कंज़रवेटिव जजों को नियुक्त किया था.
उस समय से लोगों को लग रहा है कि सुप्रीम कोर्ट देश के कई गरमागरम और पेचीदा राजनीतिक और क़ानूनी मसलों से निपटने की अपनी क़वायद जल्द शुरू करेगा. सोमवार से अदालत का नया कार्यकाल शुरू होते ही हो सकता है वो समय अब आ गया है.
आने वाले समय में जिन मामलों पर सुनवाई होनी है, उनमें गर्भपात, बंदूक़ संस्कृति पर नियंत्रण, मृत्युदंड, गोपनीयता और राष्ट्रीय सुरक्षा, धार्मिक आज़ादी जैसे विषय शामिल हैं.
माना जा रहा है कि इन मामलों पर आने वाले फ़ैसले अमेरिका की अदालतों के लिए मिसाल तो बनेंगे ही, साथ ही वहां के समाज के ताने-बाने को भी बदल कर रख सकते हैं.
ताज़ा घटनाक्रम को लेकर कुछ राजनीतिक कार्यकर्ता ख़ासकर वामपंथी विचारधारा के लोग सक्रिय हुए हैं. कइयों ने न्यायपालिका की अथाह शक्ति को लेकर सख़्त चेतावनी भी दी है. उन्होंने वो तरीके़ बताए हैं जिससे सुप्रीम कोर्ट की ताक़त पर लगाम लगाई जा सके. लोगों का सुझाव है कि इसके लिए सुप्रीम कोर्ट की संरचना को बदलने या उनके अधिकार कम करने की ज़रूरत है.