
अमेरिका का बड़ा दावा, कोरोना टीका लगा चुके लोगों को ना मास्क और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी
ABP News
अमेरिका विश्व में कोरोना संक्रमित देशों की लिस्ट में पहले पायदान पर है. यहां अभी तक 3 करोड़ 36 लाख 15 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. वहीं अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने बताया है कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके व्यक्ति बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस को फॉलो किए बिना गतिविधियों को फिर से शुरू कर सकते हैं.
नई दिल्लीः दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इस बीच दुनियाभर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 16 करोड़ 17 लाख 23 हजार के पार पहुंच गया है. वहीं कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोरोना वैक्सीनेशन के कार्यक्रम कई देशों में चलाए जा रहे हैं. वहीं, अमेरिका से एक राहत भरी खबर निकल कर सामने आ रही है, यहां डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंसन सेंटर का कहना है कि पूरी तरह कोरोना की खुराक पा चुके लोग सुरक्षित हैं. वैक्सीन की दोनों डोज के बाद व्यक्ति सुरक्षितः CDCMore Related News