अमेरिका का अहम फैसला, अफगान से वापसी के बाद से पहली बार तालिबान के साथ करेगा बातचीत
ABP News
अमेरिकी अधिकारी शनिवार व रविवार को दोहा में तालिबान के वरिष्ठ प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगा. हालांकि अमेरिका ने ये नहीं बताया कि तालिबान के साथ बातचीत के दौरान दोनों पक्षों का प्रतिनिधित्व कौन करेगा.
वॉशिंगटन: अफगानिस्तान से सेना की वापसी के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका ने अब पहली बार तालिबान से बातचीत करने की घोषणा की है. विदेश मंत्रालय ने कहा, अमेरिका शनिवार से तालिबान के साथ अपनी पहली व्यक्तिगत बातचीत करेगा. अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल शनिवार और रविवार को कतर की राजधानी दोहा में तालिबान के वरिष्ठ प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगा.
अगस्त में तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा कर लिया था. इसके बाद अमेरिका ने अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस बुला लिया था. अब ये पहली बार होगा, जब अमेरिका और तालिबान आमने सामने मुलाकात करेगा.
More Related News