
अमेरिका: एरिजोना राज्य का सीनेटर नाबालिग के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार
ABP News
अमेरिका में एरिजोना राज्य के सीनेटर टोनी नवरेट को नाबालिग के यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार किया गया है. अगर उन पर आरोप साबित हो जाते हैं तो उन्हें 49 साल की सजा हो सकती है.
फीनिक्सः डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता और एरिजोना राज्य के सीनेटर टोनी नवरेट को एक नाबालिग के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. दरअसल टोनी नवरेट पर एक नाबालिग से जुड़े कई यौन अपराधों का आरोप लगाया गया था, जिसे शुक्रवार को प्रारंभिक अदालत में पेश किया गया. गिरफ्तार किए गए एरिजोना राज्य के सीनेटर टोनी नवरेटMore Related News