![अमेरिका : उत्तरी कैरोलिना के हाई स्कूल में छात्र की गोली मारकर हत्या](https://c.ndtvimg.com/crime-scene_625x300_1526959890424.jpg)
अमेरिका : उत्तरी कैरोलिना के हाई स्कूल में छात्र की गोली मारकर हत्या
NDTV India
बता दें कि कोरोना महामारी के बाद इसी महीन से व्यक्तिगत रूप से स्कूल लौटने वाले अमेरिकी छात्रों को सामूहिक रूप से गोलीबारी के जोखिम का सामना करना पड़ता है, जिसने सालों के अमेरिकी शिक्षा प्रणाली को अपना शिकार बनाया हुआ है.
उत्तरी कैरोलिना के हाई स्कूल में बुधवार को एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ये जानकारी दक्षिण अमेरिकी इस राज्य की पुलिस ने दी. विभाग की प्रमुख कैटरीना थॉम्पसन ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि माउंट ताबोर हाई स्कूल में पुलिस भेजी गई थी. थॉम्पसन ने भावुक होते हुए कहा कि अधिकारियों को स्कूल में एक छात्र मिला जिसे गोली मारी गई थी. उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था.More Related News