अमेरिका: उड़ान के दौरान हेलीकॉप्टर और विमान के बीच टक्कर, दो की मौत
Zee News
पुलिस सार्जेंट जेसन मैकलिमंस ने बताया कि शुक्रवार को चैंडलर शहर में यह हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि जमीन पर कोई भी जख्मी नहीं हुआ लेकिन हवाई अड्डा कई घंटे तक बंद रहा.
चैंडलर: अरिजोना में फिनिक्स हवाई अड्डे के पास उड़ान के दौरान हेलीकॉप्टर और एक छोटे विमान के बीच टक्कर के बाद हेलीकॉप्टर एक मैदान में हादसे का शिकार हो गया. जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई. टक्कर के बाद विमान महफूज तरीके से नीचे उतर गया और उसमें सवार फ्लाइट इंसट्रक्टर और ट्रेनी पायलट को कोई चोट नहीं आई.
पुलिस सार्जेंट जेसन मैकलिमंस ने बताया कि शुक्रवार को चैंडलर शहर में यह हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि जमीन पर कोई भी जख्मी नहीं हुआ लेकिन हवाई अड्डा कई घंटे तक बंद रहा. चैंडलर के फायर ब्रिगेड मेहकमा को सुबह 8 बजे हवाई अड्डे के पास हादसे की सूचना मिली.
More Related News