अमेरिका: आपराधिक जाँच की बात पर बौखलाए डोनाल्ड ट्रंप
BBC
डोनाल्ड ट्रंप ने उनके ख़िलाफ़ राजनीतिक नाराज़गी निकालने का आरोप लगाया है क्योंकि ऐसा करने वाले दोनों ही डेमोक्रैट हैं.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल लतीशिया जेम्स के उस बयान से बौखला उठे हैं जिसमें उन्होंने कहा कि ट्रंप ऑर्गनाइज़ेशन के ख़िलाफ़ अब आपराधिक जाँच की जा रही है. लतीशिया जेम्स अमेरिका की शीर्ष अभियोजक हैं. वे ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से पहले के उनके वित्तीय लेनदेन की जाँच कर रही हैं. जेम्स की एक प्रवक्ता ने बुधवार को कहा था कि "ट्रंप की प्रॉपर्टी कंपनी के ख़िलाफ़ अब जाँच सिर्फ़ सिविल (दीवानी) नहीं रह गई है, यह अब आपराधिक जाँच का मामला भी है." इसके जवाब में डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया है कि "वो कैसे भी इस मामले में अपराध तलाशने को बेताब हैं." बीबीसी को मिली जानकारी के अनुसार, लतीशिया जेम्स के दफ़्तर ने मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी को इसकी जानकारी दे दी थी कि उनके ख़िलाफ़ अब मामला सिर्फ़ दीवानी नहीं रह गया है.More Related News