अमेरिका: अमेज़ॉन में मज़दूर यूनियन बनाने की कोशिशों को लगा झटका
BBC
अमेरिका के दक्षिणी राज्य अलबामा में अमेज़ॉन के एक वेयरहाउस में मज़दूरों की पहली यूनियन बनाने की कोशिश धराशायी हो गई है.
अमेरिका के दक्षिणी राज्य अलबामा में अमेज़ॉन के एक वेयरहाउस में मज़दूरों की पहली यूनियन बनाने की कोशिश धराशायी हो गई है. इसके लिए वहां के बैसिमर शहर में शुक्रवार को हुए मतदान में इसके लिए प्रयासरत कर्मचारियों को ज़बरदस्त हार झेलनी पड़ी है. हालांकि मज़दूरों के लिए काम करने वालों ने इस नतीजे को चुनौती देने का एलान किया है. श्रम अधिकारियों ने बताया कि यूनियन बनाने के पक्ष में केवल 738 लोगों ने वोट किया जबकि 1,798 लोगों ने इस प्रस्ताव का विरोध किया. अमेज़ॉन के लिए मतदान की पूरी प्रक्रिया को काफ़ी अहम माना जा रहा था.More Related News