अमेरिकाः वीकेंड में गोलीबारी की अलग-अलग घटनाओं में 12 लोगों की मौत, 49 घायल
ABP News
अमेरिका में वीकेंड में गोलीबारी की कई घटनाएं हुई. न्यूजर्सी, साउथ कैरोलिना, जॉर्जिया, ओहियो और मिनेसोटा में गोलीबारी की घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई और लगभग 49 लोग घायल हो गए. अमेरिका को हाल के महीनों में बड़े पैमाने पर गोलीबारी की घटनाओं सामना करना पड़ा है.
वाशिंगटनः अमेरिका में वीकेंड में न्यू जर्सी, साउथ कैरोलिना, जॉर्जिया, ओहियो और मिनेसोटा में गोलीबारी की घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई और लगभग 49 लोग घायल हो गए. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पिछले महीने ही गन वायलेंस को "महामारी" करार दिया था. दरअसल, अमेरिका में वीकेंड पर गोलाबारी की कई घटनाएं हुई. इनमें न्यूजर्सी के कैमडेन में शनिवार रात एक हाउस पार्टी में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और पुलिस के अनुसार कम से कम 12 लोग घायल हो गए. वहीं, साउथ कैरोलिना में एक म्यूजिक कंसर्ट में एक 14 वर्षीय लड़की की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए. गोलीबारी से रविवार को ओहियो और अटलांटा में तीन-तीन लोगों की मौतपुलिस को रविवार तड़के अटलांटा, जॉर्जिया में गनफायर का कॉल आया और इसके बाद गोलियों के शिकार तीन लोगों को मृत पाया. अमेरिकी मीडिया के अनुसार, तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. वहीं, रविवार को ओहियो राज्य के यंग्सटाउन में एक बार के बाहर गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए, जबकि कोलंबस के एक पार्क में एक 16 वर्षीय लड़की की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए. मिनेसोटा में गोलीबारी करने वाले एक संदिग्ध को पकड़ामिनियापोलिस, मिनेसोटा में भी गोलाबारी की एक घटना हुई. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ घायल हो गए, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. मिनियापोलिस पुलिस ने कहा है कि गोलीबारी में एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे संदिग्ध की मौत हो गई है.More Related News