
अमेरिकाः टीका ले चुके लोगों के लिए मास्क अब बीते दिनों की बात, लौट आए अच्छे दिन
NDTV India
अमेरिका (America) में कोरोना का टीका (Corona Vaccination) ले चुके लोगों को अब मास्क (Mask) लगाने की जरूरत नहीं है. टीका लगा चुके लोग अब एक दूसरे से मिल भी सकते हैं.
अमेरिका (America) में कोरोना का टीका (Corona Vaccination) ले चुके लोगों को अब मास्क (Mask) लगाने की जरूरत नहीं है. टीका लगा चुके लोग अब एक दूसरे से मिल भी सकते हैं. टीका लगा चुके लोग घर के अंदर हों या फिर लोगों के बीच उन्हें मास्क की जरूरत नहीं है. अधिकारियों ने गुरुवार को सामाजिक जीवन पर लगी बंदिशों को खोलने का मार्ग प्रशस्त हो रहा है. लाखों अमेरिकियों ने एक साल से अधिक वक्त महामारी की वजह से घरों में बिता दिया. टीकाकरण के बाद आया है यह परिवर्तन लोगों के जीवन में एक बार फिर नयापन लेकर आएगा.More Related News