
अमेरिकन सिंगर एरियाना ग्रांडे ने बॉयफ्रेंड डाल्टन गोमेज से रचाई शादी, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
ABP News
अमेरिकन पॉप सिंगर और एक्ट्रेस एरियाना ग्रांडे ने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड डाल्टन गोमेज से शादी कर ली है. डाल्टन गोमेज पेशे से रियल एस्टेट एंजेट हैं और दोनों की शादी साउदर्न कैलिफोर्निया के ग्रैंड होम में हुई थी.
अमेरिकन पॉप सिंगर और एक्ट्रेस एरियाना ग्रांडे की लोकप्रियता दुनियाभर में हैं. एरियाना ने बहुत कम उम्र में वो मुकाम हासिल कर लिया है जो हर गायक और एक्टर का सपना होता है. एक्ट्रेस ने अपने फैन्स को सोशल मीडिया पर एक खुशखबरी दी है. दरअसल एरियाना ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड डाल्टन गोमेज से शादी कर ली है. दोनों की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं जो काफी वायरल भी हो रही हैं. एरियाना ग्रांडे की तस्वीरों को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं, यही वजह है कि उनकी ये तस्वीरें अभी इंस्टाग्राम ट्रेंडिंग्स में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो डाल्टन गोमेज पेशे से रियल एस्टेट एंजेट हैं और दोनों की शादी साउदर्न कैलिफोर्निया के ग्रैंड होम में हुई थी. पीपल मैग्जीन ने घोषणा की कि दोनों की शादी हो गई है. हालांकि कोरोना को ध्यान में रखते हुए शादी में खास इंतेजाम भी किए गए थे.More Related News