अमेठी के घरों को सैनिटाइज कराएंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, टीमों का किया गया गठन
ABP News
अमेठी से तीन बार सांसद रहे राहुल गांधी को साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की स्मृति ईरानी के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था.
अमेठी: अरसे तक अमेठी से सांसद रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब जिले के लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए हर घर को सैनिटाइज कराएंगे. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने मंगलवार को बताया कि अमेठीवासियों को किसी भी तरह की मेडिकल समस्या न होने पाए, इसके लिए राहुल गांधी क्षेत्र के हर घर को सैनिटाइज कराएंगे. सिंघल ने बताया कि इसके लिए 10 हजार लीटर सैनिटाइजर जल्द ही अमेठी भेजा जाएगा और सैनिटाइजेशन कार्य के लिए टीमों का गठन कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि राहुल इससे पहले 21 मई को पांच ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर और 20 ऑक्सीजन सिलेंडर भेज चुके हैं वहीं आज 15 कंस्ट्रेटर भेजे हैं.More Related News