
अमेज़ॉन को लेकर मेक्सिको में एक बड़ा विवाद क्यों छिड़ा?
BBC
ये मामला कुछ वायरल तस्वीरों की वजह से सामने आया है. कंपनी कह रही है कि कुछ भी ग़लत नहीं किया गया है. पर हुआ क्या है.
कइयों के लिए ये पूंजीवाद की असमानताओं की एक आदर्श तस्वीर है.
मेक्सिको के शहर तिजुआना में अमेज़ॉन के विशाल वितरण केंद्र के चारों ओर की ग़रीबी पड़ोस की संपन्नता के एकदम विपरीत है.
इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों का ध्यान इस ओर नहीं गया कि कैसे दुनिया के सबसे अमीर, पृथ्वी के सबसे ग्लोबलाइज्ड व्यवसायों में से एक के क़रीब ही खाने-पीने को तरसने वाले लोग रहते हैं.
ट्विटर पर किसी ने 2.1 करोड़ डॉलर के इस वितरण केंद्र को "मनहूस" बताया, तो किसी ने कहा कि इसका "निष्कर्ष ये है कि पूंजीवाद आख़िर बुरा क्यों है."
More Related News