अमेज़न पर भारत में 200 करोड़ रुपए का जुर्माना क्यों लगा?
BBC
अमेज़न और फ़्यूचर ग्रुप के सौदे को दी गई भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की अनुमति को निलंबित कर दिया गया है और साथ ही अमेज़न पर जुर्माना लगाया गया है.
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने शुक्रवार को ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न के फ़्यूचर समूह के साथ साल 2019 में हुए एक सौदे को दी गई अपनी मंज़ूरी को निलंबित कर दिया है.
इसके साथ ही आयोग ने अमेज़न पर 200 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. अमेरिका की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न के लिए यह एक बड़ा झटका है.
CCI ने फ़ैसले में कहा है कि अमेरिकी कंपनी ने दो साल पहले भारतीय रिटेलर फ़्यूचर समूह में निवेश करने से पहले नियामक मंज़ूरी लेने के दौरान 'जानकारियों को दबाया था.'
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के इस फ़ैसले से अमेज़न की फ़्यूचर ग्रुप के साथ चल रही क़ानूनी लड़ाई पर भी दूरगामी असर पड़ सकते हैं.
More Related News