
अमेज़न के जेफ़ बेज़ोस के साथ अंतरिक्ष जाने वाला सबसे कम उम्र का ये नौजवान कौन है?
BBC
जेफ़ बेज़ोस के साथ इस यात्रा में 82 वर्षीय वैली फंक भी होंगे जो इस सफ़र के बाद अंतरिक्ष जाने वाले सबसे उम्रदराज़ शख़्स बन जाएंगे.
अठारह साल के ओलिवर डायमेन दुनिया के सबसे कम उम्र के अंतरिक्ष पर्यटक बनने की राह पर हैं. वे 20 जुलाई को अमेज़न के मालिक जेफ बेज़ोस के साथ उनकी स्पेस कंपनी की पहली मानवीय उड़ान के साथ अंतरिक्ष जाएंगे. दरअसल, ओलिवर डायमेन को ये मौक़ा उस अज्ञात व्यक्ति की जगह पर मिला है जिन्होंने इसके लिए एक पब्लिक ऑक्शन में 28 मिलियन डॉलर की आख़िरी बोली लगाई थी. जेफ बेज़ोस की स्पेस कंपनी 'ब्लू ओरिजिन' ने बताया कि इस मौक़े के लिए ऑक्शन में सबसे ऊंची बोली लगाने वाले शख़्स समय की कमी के कारण मिशन पर नहीं जा पा रहे हैं. ओलिवर डायमेन वित्तीय फर्म 'सोमरसेट कैपिटल पार्टनर्स' के सीईओ जोएस डायमेन के बेटे हैं. 'ब्लू ओरिजिन' ने बताया कि जोएस डायमेन ने दूसरी फ्लाइट के लिए सीट बुक कराई थी लेकिन जब पहले विजेता ने अपना नाम वापस ले लिया तो उन्हें ये मौक़ा दिया गया. लेकिन इसके बाद जोएस डायमेन ने अपनी जगह बेटे को भेजने का निर्णय लिया.More Related News