![अमृत महोत्सव के पोस्टरों से नेहरू की तस्वीर गायब होने पर कांग्रेस आग बबूला, ICHR को देनी पड़ी सफाई](https://c.ndtvimg.com/2021-05/4iplrjm8_jawaharlal-nehru_625x300_27_May_21.jpg)
अमृत महोत्सव के पोस्टरों से नेहरू की तस्वीर गायब होने पर कांग्रेस आग बबूला, ICHR को देनी पड़ी सफाई
NDTV India
विपक्षी पार्टियों का कहना है कि नेहरू की तस्वीर जानबूझकर पोस्टर में शामिल नहीं की गई है. आईसीएचआर के अधिकारी ने कहा, ‘‘ आजादी का अमृत महोत्सव जश्न के तहत यह केवल एक पोस्टर है जिसे जारी किया गया है. कई अन्य पोस्टर होंगे और उनमें नेहरू भी होंगे...इस मुद्दे पर विवाद गैरजरूरी है.’’
भारत की स्वतंत्रता के 75वें साल के जश्न के लिए जारी पोस्टरों में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) की तस्वीर को कथित तौर पर शामिल नहीं करने को लेकर विपक्षी पार्टियों की आलोचना का सामना कर रहे भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद (ICHR) ने रविवार को कहा कि इस मुद्दे पर विवाद ‘गैर जरूरी' है और आने वाले दिनों में जारी होने वाले पोस्टरों में नेहरू की तस्वीर होगी.More Related News