![अमीर देशों में 'वैक्सीन का लालच' कोरोना महामारी को लंबा खींच रहा, गरीब देश बेहाल : WHO](https://c.ndtvimg.com/2021-04/788975no_coronavirus-vaccination-afp-650_650x400_06_April_21.jpg)
अमीर देशों में 'वैक्सीन का लालच' कोरोना महामारी को लंबा खींच रहा, गरीब देश बेहाल : WHO
NDTV India
यूएन की स्वास्थ्य एजेंसी (WHO) ने उन टीका निर्माता कंपनियों को भी फटकार लगाई है, जो दुनिया के तमाम देशों को कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक देने की बजाय बूस्टर डोज तैयार करने में जुट गई हैं. ज्यादातर गरीब देशों में अभी आम आबादी तो दूर स्वास्थ्य कर्मियों और बुजुर्गों को भी कोविड वैक्सीन नहीं लग पाई है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अमीर देशों को उनके कोरोना वैक्सीन (Covid Vaccine) के बढ़ते लालच को लेकर फटकार लगाई है. दरअसल, ज्यादातर नागरिकों को कोविड की दो खुराक देने के बाद कई देश बूस्टर डोज यानी अतिरिक्त खुराक(Booster Dose) देने की तैयारी कर रहे हैं. इससे उन देशों के समक्ष गहरा संकट खड़ा होगा, जो पहले ही कोविड टीके की किल्लत झेल रहे हैं. वैश्विक संगठन ने बड़े ही तल्ख लहजे में कहा, दुनिया आने वाले समय में खुद को बेहद शर्मिंदगी से देखेगी, अगर उसने जानबूझकर विश्व के सबसे कमजोर देशों को महामारी के इस मुश्किल वक्त में उनकी दया पर छोड़ दिया.More Related News