अमित शाह ने मिटाई BJP और JDU की 'दूरी', बिहार दौरे पर बिना पूर्व नियोजित कार्यक्रम CM नीतीश कुमार से मिले
ABP News
बिहार में BJP-JDU के बीच फिर से रिश्तों में दिख रही दूरी को शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री ने खत्म करने की कोशिश की. उन्होंने बिहार दौरे के दौरान बिना किसी पूर्व नियोजित कार्यक्रम सीएम से मुलाकात की.
Amit Shah Bihar Visit: बेशक बिहार में बीजेपी और जेडीयू (JDU) मिलकर सरकार चला रही हो, लेकिन दोनों के बीच फिर से रिश्तों में खटास नजर आने लगी है. प्रदेश स्तर पर ऐसे छोटे-मोटे कई मौके आए हैं, लेकिन बाद में ऑल इज वेल का दावा किया गया. लेकिन एक बार फिर से दोनों के बीच बढ़ रही दूरियों के संकेत मिले हैं. हालांकि मीडिया में खबर चलने के बाद इसे बचाने की कोशिश हुई. दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर थे. उनके दौरे के कार्यक्रम में कहीं भी सीएम नीतीश कुमार से मिलने का जिक्र नहीं था. ऐसे में खबरें चलने लगीं कि दोनों के बीच दूरियां बढ़ गईं हैं और इसलिए दोनों नहीं मिलेंगे, लेकिन चीजों को कंट्रोल करते हुए अमित शाह ने अंतिम पलों में सीएम से मिलकर फिलहाल इन अटकलों पर विराम लगा दिया है.
क्यों आए अमित शाह