
अमित शाह के आरोपों पर बोलीं ममता, वो मां दुर्गा-काली को नहीं जानते और चले हैं बंगाल में राजनीति करने
NDTV India
ममता ने कहा, भ्रष्टाचार करने वाले ही ज्यादा चीखते-चिल्लाते हैं. मैंने कभी इतना झूठ बोलने वाला गृह मंत्री नहीं देखा. मैं अमित शाह को चुनौती देती हूं कि अपने बेटे को सियासत में लाकर दिखाएं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने गुरुवार को एक चुनावी रैली में BJP पर जोरदार हमला बोलने के साथ गृह मंत्री अमित शाह के आरोपों पर पलटवार किया. ममता ने आरोप लगाया, वे (बीजेपी नेता) कहते हैं कि बंगाल में सरस्वती पूजा नहीं होने देंगे. उन्हें मां दुर्गा औऱ मां काली के बारे में नहीं मालूम और बंगाल में राजनीति करना चाहते हैं. ममता ने बीजेपी नेताओं को सरस्वती मंत्र बोलने की चुनौती भी दे डाली. ममता ने कई देवी-देवताओं के नाम भी गिनाए और कहा कि वह हिन्दू धर्म का पाठ उन्हें सिखाएंगी.More Related News